15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में देव दीपावली समारोह, 15 हजार दीपों से दमका श्री सीताराम मंदिर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ.

रानीगंज.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ. भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागरण और त्रिपुरासुर पर भगवान शिव की विजय की स्मृति में मनाये जाने वाला यह पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ.

मंदिर प्रांगण में दीपों की अद्भुत जगमगाहट

मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था. भक्तों ने लगभग 15 हजार दीपक प्रज्वलित कर परिसर को आलोकित किया. दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो काशी घाट की देव दीपावली रानीगंज में साकार हो गयी हो. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर पुण्य अर्जित किया.

उद्घाटन और आयोजन

समारोह का उद्घाटन उद्योगपति और समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ किया. आयोजन में अध्यक्ष विमल बाजोरिया, सचिव प्रदीप सराया और कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

देव दीपावली का धार्मिक महत्व

सचिव प्रदीप सरायां ने बताया कि मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध कर देवताओं को मुक्ति दिलाई थी. इस प्रसन्नता में देवताओं ने दीप जलाकर उत्सव मनाया था. इसी परंपरा के अनुसार आज भी दीपदान किया जाता है. इस दिन भगवान लक्ष्मी-नारायण और भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है.

पूजा ने लिया भव्य परंपरा का रूप

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 8 वर्ष पूर्व केवल 501 दीपों से प्रारंभ किया गया था. समय के साथ यह आयोजन कोयलांचल-शिल्पांचल का प्रमुख धार्मिक पर्व बन चुका है. श्रद्धा, आस्था और दीपों की अलौकिक रोशनी से रानीगंज का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel