बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने एक यात्री का 40 हजार रुपये व कुछ अन्य जरूरी सामान से भरा बैग स्टेशन से बरामद कर जरूरी सत्यापन के बाद उसे लौटा दिया. यह बैग बांकुड़ा स्टेशन पर छूट गया था. इससे पहले आरपीएफ को बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग मिला. बताया गया कि मंगलवार रात बांकुड़ा स्टेशन पर नियमित तलाशी के दौरान एलएसआइ अल्पना कुमारी और एएसआइ वीपी सिंह ने बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर बनी बेंच पर एक लावारिस सफेद रंग का बैग देखा. उसके अंदर एक जोड़ी सोने की बाली, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और 40 हजार रुपये थे.‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत सामान के साथ बैग को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में रखा गया और इसकी जानकारी संबद्ध महिला को फोन पर संपर्क कर दी गयी. फिर उसे वैध दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट-बांकुड़ा बुलाया गया. बैग की मालिक वैध दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में आयीं और बताया कि वह छातना अपने रिश्तेदार के गांव जाने के लिए बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-01 पर आयीं थीं, पर भारी बारिश से वह अपने घर केठरडांगा लौट आयीं. लेकिन दुर्भाग्य से अपना बैग बांकुड़ा स्टेशन पर ही भूल गयीं. जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सामान समेत बैग को उस महिला को सौंप दिया गया. महिला ने आरपीएफ का आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है