पुरुलिया.
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरंडी में बुधवार शाम आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की हजारों महिला समर्थक भाजपा में शामिल हुईं. इस दौरान पुरुलिया लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, काशीपुर के भाजपा विधायक कमल कांत हांसदा और जिला भाजपा अध्यक्ष शंकर महतो ने सभी महिलाओं को भाजपा का झंडा थमाकर स्वागत किया.महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा
सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि राज्य भर में महिलाओं पर अत्याचार और असुरक्षा की घटनाओं ने जनता का भरोसा तृणमूल सरकार से हटा दिया है. उन्होंने बताया कि काशीपुर प्रखंड के चार ग्राम पंचायतों के करीब 20 गांवों की हजारों महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सांसद ने दावा किया कि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा को अधिक मतों से जीत मिलेगी.
इस दौरान शिवानी बाउरी और रेखा कुंभकार ने कहा कि वे किसी योजना या लाभ की चाह में नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए भाजपा से जुड़ी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता या सहयोग नहीं मिला.तृणमूल का दावा
उधर, तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने वाली महिलाओं का तृणमूल से कोई संबंध नहीं था और उनकी पार्टी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

