14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनौतियों को सामर्थ्य में बदलना यानी संकटों से उबरना

कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला के तहत प्रख्यात ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी गौरी सावंत ने अपने व्यक्तिगत जीवन अनुभवों एवं व्यापक सामाजिक कार्यों के आधार पर प्रेरक संबोधन से उपस्थित श्रोताओं में नया उत्साह भर दिया.

आसनसोल.

कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला के तहत प्रख्यात ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी गौरी सावंत ने अपने व्यक्तिगत जीवन अनुभवों एवं व्यापक सामाजिक कार्यों के आधार पर प्रेरक संबोधन से उपस्थित श्रोताओं में नया उत्साह भर दिया. सुश्री सावंत बुधवार इसीएल में पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ.

रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सभागार में अपराह्न तीन बजे से ”चुनौतियों को शक्ति में रूपांतरित करना, कॉर्पोरेट भारत के लिए संकटों से उबरने की क्षमता” विषय पर विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुश्री सावंत का इसीएल के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजार आलम ने स्वागत किया गया.

इसके पश्चात् महाप्रबंधक (खनन) एचआरडी मदन मोहन कुमार द्वारा सुश्री सावंत का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया .सुश्री सावंत ने व्यक्तिगत जीवन अनुभवों एवं व्यापक सामाजिक कार्यों के आधार पर प्रेरणादायी संबोधन प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने व्यावसायिक एवं संगठनात्मक जीवन में लचीलापन, दृढ़ संकल्प, समावेशन तथा सहानुभूति जैसे मूल्यों के महत्व को प्रभावी रूप से रेखांकित किया. कार्यक्रम में इसीएल के निदेशकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही.

निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजार आलम, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी दीप्ति पटेल, कॉरपोरेट संयुक्त परामर्श समिति के सदस्य, कॉरपोरेट कल्याण बोर्ड के सदस्य तथा इसीएल के विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने विचार-विमर्श में सक्रिय सहभागिता की. सत्र का समापन प्रबंधक (खनन), मानव संसाधन विकास विभाग, रणदीप भट्टाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel