पुरुलिया.
मंगलवार दोपहर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बढ़कर-पुरुलिया राज्य मार्ग पर महुला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. मृतक का नाम ब्यूटी कर्मकार (32) बताया गया है, जो आद्रा थाना क्षेत्र के डीएस कॉलोनी इलाके की रहने वाली थीं. सूत्रों के अनुसार, ब्यूटी महुला मोड़ के पास एक राइस मिल में काम करती थीं. रोज की तरह मंगलवार को भी काम खत्म कर वह बस पकड़ने के लिये सड़क किनारे खड़ी थीं. तभी रघुनाथपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार चार पहिया वाहन नियंत्रण खोकर उन्हें जोरदार टक्कर मार गया, जिससे वह करीब काफी दूर धान के खेत में जा गिरीं.घटना के बाद चालक फरार
हादसे के बाद वाहन भी सड़क के किनारे पलट गया. गंभीर रूप से घायल ब्यूटी कर्मकार को तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

