बीरभूम.
जिले के पटनील ग्राम निवासी दो प्रवासी श्रमिकों की चेन्नई स्थित एक कागज फैक्टरी में हुए गैस सिलिंडर विस्फोट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी है. बीरभूम के इन दो प्रवासी श्रमिकों की असामयिक मौत से उनके परिवारों और पूरे गांव में गहरा मातम पसर गया है.एक माह पहले ही काम के लिए गये थे
मृतकों की पहचान यूसुफ शेख (25) और बाबू शेख (26) के रूप में हुई है. दोनों ही पटनील गांव के निवासी थे. दोनों एक माह पहले ही बेहतर काम की तलाश में चेन्नई गये थे. वे तिरुवल्लुर जिले में स्थित एक कागज कारखाने में काम कर रहे थे. हादसा और इलाजस्थानीय सूत्रों से पता चला है कि 31 अक्तूबर को उस फैक्टरी में गैस सिलिंडर फट गया था. इस विस्फोट के कारण ये दोनों श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये थे. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश, कुछ ही दिनों में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
परिवारों पर संकट
बाबू और यूसुफ दोनों ही शादीशुदा थे और उनके एक-एक नाबालिग संतान है. परिवार के मुख्य कमाने वाले इन दोनों लोगों की असामयिक मृत्यु ने दोनों परिवारों को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है. पटनील गांव में भी शोक का माहौल है.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक. दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस भीषण हादसे से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव पर गहरा असर पड़ा है. प्रशासन की पहल बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख ने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मृत श्रमिकों के परिवारों के लिए बंगाल आवास योजना के तहत मकान आवंटित किये गये हैं.
वित्तीय सहायता
प्रशासन ने प्राथमिक वित्तीय सहायता और अन्य जरूरी जरूरतों को पूरा करने की पहल की है. स्थानीय लोग भी इन दोनों परिवारों के साथ खड़े होने और उनकी हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दुखद हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

