बीरभूम.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक वर्चुअल बैठक सोमवार को बीरभूम जिला प्रशासन भवन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गयी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के उद्देश्य से आवास निर्माण की पहली किश्त का चेक सौंपा. साथ ही प्रभावित किसानों को विशेष आर्थिक सहायता के चेक भी दिये गये.बांग्लार बाड़ी प्रोजेक्ट के तहत आवास निर्माण की सहायता
जिला प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री के ”बांग्लार बाड़ी प्रोजेक्ट” के तहत बीरभूम के कई प्रभावित परिवारों को यह सहायता दी जा रही है. इसके जरिए बाढ़ पीड़ित बेघर परिवारों के लिए नये घर बनाये जायेंगे. इसी के साथ किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए ‘कृषकबंधु (नयी)’ योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों के साथ खड़ा रहना सरकार की मुख्य जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कोई भी बेघर नहीं रहेगा और न ही कोई बिना मुआवजे के रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सब मिलकर सोनार बांग्ला का निर्माण करेंगे.”
प्रशासन ने तैयार की ब्लॉक-वार सूची
बीरभूम के जिलाधिकारी धवल जैन ने बताया कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ब्लॉक-वार सूची पहले ही तैयार कर ली है. अगले कुछ हफ्तों में सभी पात्र परिवारों को वित्तीय सहायता पहुंचा दी जायेगी. इस पहल को लेकर प्रशासनिक हलकों और आम जनता में उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि यह कदम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में “स्वर्ण बांग्ला” के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है. मौके पर बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के नेता अनुब्रत मंडल, मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

