दुर्गापुर.
नगर निगम की ओर से सोमवार को 32 नंबर वार्ड के पियाला ग्राम में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार विरोध किये जाने से इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही कोक ओवन थाना की पुलिस और बड़ी संख्या में कॉम्बैट फोर्स मौके पर पहुंची और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया. नगर निगम के अनुसार पियाला ग्राम में निगम की सरकारी भूमि पर पिछले कुछ वर्षों से अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा किया गया था. निगम की ओर से जमीन खाली करने के लिए कई बार नोटिस जारी किये गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को नगर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान मकान मालिक और आसपास के लोगों ने एकजुट होकर निगम अधिकारियों का घेराव कर विरोध जताया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की के बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा. मकान मालिक प्रताप पाल का दावा है कि जिस जगह को तोड़ा गया, वह उनकी अपनी जमीन है और नगर निगम ने जबरन तोड़फोड़ की है. वहीं दुर्गापुर नगर निगम के वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमों के तहत चलाया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

