अंडाल.
दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के डीएसटीपीएस अंडाल में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत 16 मई से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया, जो आगामी 31 मई तक चलेगा. प्रशासनिक कार्यालय शौर्य भवन में वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख आरपी शाह के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों, स्वच्छता कर्मियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भारत को स्वच्छ व हरित बनाने के लिए 100 घंटे स्वच्छता कार्यों में योगदान देने का संकल्प लिया. 17 से 19 मई तक डीवीसी कर्मचारियों, विद्यालय छात्रों, ग्रामीणों तथा अन्य सहभागियों द्वारा प्लांट गेट से अंडाल मोड़ गांव तक स्वच्छता रैली एवं श्रमदान अभियान चलाया जाएगा 20 मई को अंडाल मोड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाएगा 21 मई को अंडाल मोड बस स्टॉप पर स्वच्छता लक्ष्य इकाई (CTU) का निरीक्षण एवं सफाई अभियान होगा 22 मई को बेनाचिति कॉलोनी में स्कूली बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों के साथ प्रभात रैली निकाली जाएगी,23 मई को चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता तथा उड़ान लेडीज क्लब के लिए स्वास्थ्य व स्वच्छता सेमिनार आयोजित होगा 23-24 मई को निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डीवीसी कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के बीच होगा, 26 मई को कार्यालय परिसर और हाउसकीपिंग क्षेत्र में सफाई अभियान व 75 स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया जाएगा 27 मई को अंडाल बाजार में सामुदायिक वृक्षारोपण और मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम व जागरूकता के लिए ई-वाहन माइकिंग की जाएगी 28 मई को किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता और सैनिटरी नैपकिन वितरण होगा 29 मई को संयंत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता और अंडाल बाजार में कपड़े व जूट के थैलों का वितरण होगा 30 मई को जल स्रोतों की सफाई व ब्लीचिंग छिड़काव होगा 31 मई को समापन समारोह, पुरस्कार वितरण, और वृक्षारोपण कार्यक्रम होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

