बीरभूम.
जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के रवींद्र पल्ली स्थित दुबराजपुर–सिउड़ी सड़क पर बुधवार को पत्थर से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गयीं.अचानक पलटे ट्रक से अफरा-तफरी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक सड़क के एक मोड़ पर असंतुलित होकर किनारे की ओर झुक गया और पलटते ही पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया. सुबह से इस मार्ग पर निजी वाहन, ई-रिक्शा, स्कूल बसें और सामान लेकर जा रहे छोटे ट्रक लगातार फंसते रहे. कई यात्रियों को वाहन छोड़कर पैदल रास्ता पार करना पड़ा. सूचना मिलने पर सिउड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से पत्थर भरा ट्रक सीधा कर सड़क किनारे हटाया गया. मशीनरी आने और ट्रक को हटाने में कई घंटे लग गये. इस दौरान वाहन चालकों और स्थानीय लोगों में भारी असुविधा देखी गयी. पुलिस के अनुसार ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की पड़ताल की जा रही है. हादसे के कारण करीब चार घंटे तक सड़क पूरी तरह अवरुद्ध रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पहले भी दुर्घटनाओं की वजह बनी है. कई ने सड़क के चौड़ीकरण और नियमित निगरानी की मांग उठाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

