31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ रिजल्ट : नतीजों में डीएवी मॉडल स्कूल के विद्यार्थी भी निखरे

मंगलवार को सीबीएसइ बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. डीएवी मॉडल स्कूल 2024-25 में 10वीं कक्षा से स्कूल का औसत 84.6 फ़ीसदी रहा. 90 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक प्राप्त करनेवालों में कुल 170 विद्यार्थी शामिल रहे. 98 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है.

दुर्गापुर.

मंगलवार को सीबीएसइ बोर्ड का 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. डीएवी मॉडल स्कूल 2024-25 में 10वीं कक्षा से स्कूल का औसत 84.6 फ़ीसदी रहा. 90 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक प्राप्त करनेवालों में कुल 170 विद्यार्थी शामिल रहे. 98 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है.कक्षा दसवीं में कुल 395 विद्यार्थी शामिल हुए थे.कक्षा दसवीं में अनुरित सिंहा महापात्र 98.6 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं अन्वेषा मंडल 98.4 फ़ीसदी अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं. देवमाल्य रॉय 98.2 फ़ीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर प्राप्त किया.

वहीं स्कूल का कक्षा बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में इस वर्ष औसत 81.36 फ़ीसदी रहा. 90 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक प्राप्त करने वालों में कुल 129 विद्यार्थी शामिल हैं. 49 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है.कक्षा बारहवीं में कुल 537 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

कक्षा बारहवीं में अंकिता रजक 99.2 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बनी.वहीं अद्रिजा हालदार और त्रिपर्णा मुखर्जी संयुक्त रूप से 96.6 फ़ीसदी अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. तुषार सोमानी 97.4 फ़ीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे.

विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्राचार्य एवं डीएवी पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये विद्यार्थी अपने भविष्य को एक नया आयाम देने में कामयाब हुए हैं. इसके लिए इन विद्यार्थियों की जितनी भी तारीफ़ की जाए, वह कम होगी. उन्होंने शिक्षकों, सह-कर्मियों, अभिभावकों को भी धन्यवाद ज्ञापन किया. जिनके सम्मिलित प्रयास से विद्यालय अपने गौरव को अक्षुण्ण रखने में कामयाब रहा है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्तमान सत्र का परीक्षा-परिणाम इससे भी बेहतर होगा. इसके लिए विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को हरसंभव शत-प्रतिशत प्रयास करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel