22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व बर्दवान व बीरभूम में भी हड़ताल असरदार, कहीं रोकी ट्रेन, तो कहीं रोड

दक्षिण बंगाल के पूर्व बर्दवान और बीरभूम जिले में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के बुधवार को बुलायी देशव्यापी हड़ताल का मिला-जुला असर देखा गया. हड़ताल समर्थक माकपा कैडरों ने सड़क व पटरियों पर उतर कर प्रतिवाद जताया.

बर्दवान/बीरभूम.

दक्षिण बंगाल के पूर्व बर्दवान और बीरभूम जिले में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के बुधवार को बुलायी देशव्यापी हड़ताल का मिला-जुला असर देखा गया. हड़ताल समर्थक माकपा कैडरों ने सड़क व पटरियों पर उतर कर प्रतिवाद जताया. कहीं रेल रोकी, तो कहीं सड़क जाम की. अन्य दिनों की चल रही सरकारी बसों की राह में भी माकपा कैडर व समर्थक आये और सारा दिन विक्षोभ जताया. इसके कारण आम लोगों को विशेषकर दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली एक एरिया सीपीएम कमेटी की बुधवार को समुद्र गढ़ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा कटवा लोकल ट्रेन को रोक कर आम हड़ताल को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के साथ विक्षोभ कारी सीपीएम कार्यकर्ताओं की झड़प की भी घटना घटी. कटवा में भी बंद का असर सुबह दस बजे तक देखा गया.कचहरी रोड सोना पट्टी आदि इलाके बंद रहे. कटवा बस स्टैंड पर हड़ताल का असर साफ देखने को मिला. निजी बसों को चलने नहीं दिया गया. सरकारी बसे चली लेकिन बुदबुद और मानकर आदि स्थानों पर सीपीएम कार्यकताओं ने रोक दिया.

हालांकि पुलिस इस दिशा में तत्पर दिखी. कटवा में सभी बड़े दस बैंक बंद रहे. भारी बारिश के बावजूद बर्दवान शहर में पार्कस रोड से पारबीरहाट तक सीपीएम द्वारा बंद क समर्थन में जुलूस निकाला गया.यहां से जुलूस पुनः कर्ज़न गेट गई. सड़क अवरोध कर यहां सीपीएम नेता आभास राय चौधरी,सैयद हुसैन आदि ने सभा कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर साधा. जिले के कालना, केतुग्राम, मंत्रेश्वर, मेमारी, मंगलकोट आदि ब्लॉक में भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. दूसरी ओर बीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर सीपीएम कार्यकताओं ने स्टेशन परिसर में घुस कर विक्षोभ जताया. इस दौरान मौजूद आरपीएफ और जीआरपी से आंशिक झड़प की घटना घटी.दुबराजपुर, सिउड़ी , बोलपुर, इलम बाजार, नानूर, नलहाटी आदि ब्लॉक में भी सीपीएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के समर्थन में जगह जगह सड़क और रेल अवरोध किया.सीपीएम नेताओं ने कहा कि चार श्रम कोड रद्द करने और 17 सूत्री मांग को लेकर ही आज समूचे देश भर में यह आम हड़ताल चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel