दुर्गापुर.
ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया की घटना के बाद प्रशासन ने स्कूल जानेवाले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूलकार वाहनों के खिलाफ कड़ा जांच अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित कोला बागान के आंबेडकर सरणी इलाके में अभियान चलाया. दुर्गापुर के एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों को ले जा रही एक पूलकार की जांच के दौरान कागजात अधूरे पाए गए. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने चालक को फटकार लगाई और छात्रों को वाहन से उतारकर दूसरे वाहन से स्कूल भेजा. दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के ऑफिसर-इनचार्ज संदीप सोम ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उलबेड़िया की घटना के बाद राज्यभर में ऐसे वाहनों की जांच तेज की गई है. अभियान के दौरान एक पूलकार को जब्त किया गया और सभी पूलकार चालकों को कागजात दुरुस्त करने की चेतावनी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

