आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सोमवार को राहा लेन स्थित जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में वर्षा तथा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण दो सौ से अधिक लोग प्रभावित हुए. उन लोगों को राज्य सरकार की ओर से मदद के रूप में अनुदान दी गयी है. पश्चिम बर्दवान जिले में भी आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है.पंचायत व ग्राम उन्नयन मंत्रालय की ओर से आर्थिक और वित्तीय सहायता दी गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रभावित लोगों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अनुदान राशि देने की घोषणा की. जिसके तहत सोमवार को जिले के दौ सौ से अधिक लाभार्थियों को अनुदान राशि प्रदान की गयी. मौके पर श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, पंचायत व ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार, विधायक हरेराम सिंह, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

