पुरुलिया.
झारखंड के दो व्यापारियों के अपहरण कांड में पुरुलिया जिला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि झारखंड के दो व्यापारी को अगवा करने के बाद उनके परिजनों से 20 लख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. पुरुलिया के सीमावर्ती क्षेत्र में अपहर्ता घुसे हैं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आयी और झालदा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बना कर पड़ताल शुरू की गयी. झारखंड सीमावर्ती क्षेत्रों में नाका चेकिंग तेज कर दी गयी. उस दौरान अपहर्ताओं के बारे में कुछ और जानकारी मिली. फिर पुलिस टीम ने बाघमुंडी थाना क्षेत्र के अयोध्या पहाड़ के कालीमाटी इलाके में छानबीन के दौरान पहले दो बाइकरों से पूछताछ की गयी, जिसमें अपहर्ताओं के बारे में कुछ जानकारी मिली. फिर दो आरोपियों को पहले दबोच लिया गया. फिर उनके कब्जे से व्यापारी कमल गोप (जो लोहरदगा-झारखंड के निवासी) और नंदगोपाल राय (गुमला-झारखंड के निवासी) को बरामद कर लिया. उसके बाद अन्य दो आरोपियों को भी दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि दोनों व्यापारियों के अपहरण में अंतरराज्यीय किडनैपिंग गैंग लिप्त था. उसके कई सदस्य पश्चिम बंगाल में भी हो सकते हैं. आरोपियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल कार और तीन बाइक जब्त की गयी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है