14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से हो सकती है स्थिति काफी सामान्य

घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और बुधवार से स्थिति काफी हद तक सामान्य होने की संभावना है.

शुक्रवार रात को हुए हादसे के बाद से दर्जनों ट्रेनों को किया गया कैंसिल डायवर्सन और रिशिड्यूल, स्टेशनों पर अफरा तफरी का माहौल बुधवार को भी कई ट्रेनें हुईं रद्द आसनसोल. आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह झाझा सेक्शन में लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच एक पुल पर मालगाड़ी बेपटरी होने से शनिवार से जो अफरा-तफरी का माहौल बना, वह अब भी जारी है. बुधवार को भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और बुधवार से स्थिति काफी हद तक सामान्य होने की संभावना है. डाउन लेन का कार्य पूरा हो गया है, इसपर मालगाड़ी के ट्रायल रन की तैयारी है. अप लेन में कुछ काम बाकी है, जिसे बुधवार भोर तक पूरा कर लिया जायेगा और इसपर भी मालगाड़ी के ट्रायल रन के बाद यात्री ट्रेनों को रवाना किया जायेगा. इस घटना की जांच को लेकर पांच सदस्यीय टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है. हादसे पर सेक्शन इंजीनियर पर गाज गिरने की संभावना है. गौरतलब है कि शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच एक पुल पर अप लेन में सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. जिसके बाद से ही हावड़ा दिल्ली मेन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित होना शुरू हो गया. हावड़ा दिल्ली मेन लाइन की दर्जनों ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया. यह सिलसिला अबतक जारी है. बुधवार को भी जनशताब्दी, साउथ बिहार एक्सप्रेस, रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस, मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस, गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. घटनास्थल पर रेलवे के दर्जनों अधिकारी अपनी टीम के साथ डेरा जमाये हुये हैं. ठंड काफी ज्यादा है और पुल के ऊपर यह हादसा होने के कारण कार्य में देरी हो रही है. युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. बुधवार तक स्थिति सामान्य हो जाने की संभावना प्रबल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel