बांकुड़ा.
जिले के गंगाजलघाटी ब्लॉक के जामगाड़ी इलाके में बुधवार दोपहर एक विशालकाय अजगर देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. एक स्थानीय निवासी ने गांव से सटे खाली खेत में पहली बार इस अजगर को देखा. जब उसने साँप को भगाने की कोशिश की, तो वह तेज़ी से पास के एक पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने काफी देर तक उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. सूचना मिलते ही गंगाजलघाटी रेंज कार्यालय से वन कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को पेड़ से सुरक्षित तरीके से उतारा. वन विभाग के अनुसार यह अजगर लगभग सात फीट लंबा था और इसका वज़न करीब 14 किलो 500 ग्राम था. शुरुआती निगरानी के बाद उसे शाम को गंगाजलघाटी के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. अजगर को देखने के लिए जामगाड़ी गांव में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. इतने बड़े साँप के अचानक दिखने से पूरे इलाके में स्वाभाविक रूप से उत्साह का माहौल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

