19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में आत्मरक्षा सत्र की शुरुआत

पीएम श्री योजना के अंतर्गत मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा सत्र का शुभारंभ किया गया. यह सत्र प्राचार्य अमित कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ.

आसनसोल.

पीएम श्री योजना के अंतर्गत मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा सत्र का शुभारंभ किया गया. यह सत्र प्राचार्य अमित कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ. यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि आने वाले सप्ताहों में नियमित रूप से इसका प्रशिक्षण जारी रहेगा, ताकि छात्राएं इसे व्यवहार में उतार सकें. इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाना है, ताकि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें. इस प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक शिहान गणेश प्रसाद और उनकी टीम ने किया. उन्होंने छात्राओं को हाथों से हमले से बचाव, पकड़ से छूटने की विधि, मानसिक रूप से संयमित रहकर निर्णय लेने की क्षमता, विभिन्न मार्शल आर्ट तकनीकें और बचाव के तरीके सिखाये. प्रशिक्षक ने बताया कि आत्मरक्षा केवल शारीरिक बल पर निर्भर नहीं है, बल्कि मानसिक साहस और त्वरित निर्णय क्षमता पर आधारित है.

छात्राओं ने अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और तकनीकों को व्यावहारिक रूप से सीखा. सत्र के दौरान छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. प्रश्न पूछकर और अभ्यासों के माध्यम से उन्होंने आत्मरक्षा के महत्व को समझा और इसे अत्यंत उपयोगी बताया. विद्यालय प्रशासन ने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा अत्यंत आवश्यक कौशल है. बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना भी आवश्यक है. पीएम श्री योजना के तहत इस तरह के प्रशिक्षण छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं और ‘नारी सशक्तिकरण’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel