पानागढ़. कांकसा थाना क्षेत्र के अनुरागपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में कुल तीन आरोपियों में से दूसरे आरोपी अंकित गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार दूसरे आरोपी अंकित गौतम को दबोच लिया गया. मामले का तीसरा आरोपी संजय शर्मा अभी फरार है. उसकी भी तलाश चल रही है. मालूम रहे कि गत वर्ष 20 दिसंबर को आरोपियों ने अलग-अलग समय पर किशोरी से दुष्कर्म किया था. घटना का पता चलने पर पीड़ित परिवार की शिकायत पर गत 30 मार्च को कांकसा थाने में मामला दर्ज किया गया था. घटना के प्रतिवाद में आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने पुलिस को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने एक आरोपी शशिकांत दास को बांकुड़ा से गिरफ्तार कर लिया था. अब दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है