37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बच्चे के पिता से बदला लेने की भावना से ही रूबी ने शिवम की कर डाली हत्या, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी जांच

शांतिनिकेतन के मोलडांगा टालीपाड़ा में दो दिनों से लापता एक पांच वर्षीय बच्चे की पड़ोसी द्वारा बदला लिये जाने की भावना से उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

West Bengal: बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के मोलडांगा टालीपाड़ा में दो दिनों से लापता एक पांच वर्षीय बच्चे की पड़ोसी द्वारा बदला लिये जाने की भावना से उसकी हत्या कर दी गई.मालूम हो कि इस पूरी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. पड़ोसी महिला ने बच्चे के पिता से बदला लेने के लिए बच्चे की हत्या कर दी थी.पुलिस आरोपी महिला को कल देर शाम को गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के पीछे कौन है? पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के बाद शव को छत पर कैसे लाया गया?

Also Read: West Bengal: प्रोजेक्ट में शिक्षक ने नहीं दिया पासिंग मार्क तो छात्रों ने फूंक दी बाइक
शिवम शाम को बिस्कुट लेने गया था दुकान तभी हुआ लापता 

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले के ही आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले शिवम ठाकुर की मां ने रविवार को मोहल्ले की दुकान से पांच रुपए देकर बिस्कुट लाने के लिए भेजी थी. लेकिन उसके बाद शिवम का कुछ पता नहीं चला .काफी तलाश की गई. पुलिस को सूचना दी गई. खोजी कुत्ते को लाया गया. सड़क अवरोध तक किया गया था. लेकिन शिवम का दो दिनों से कुछ पता नहीं चल पाया था. दो दिन लापता रहने के बाद मंगलवार को पांच वर्षीय शिवम ठाकुर का शव पड़ोसी के घर की छत से बरामद किया गया. घटना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिस घर की छत पर शव पड़ा था, उसमें आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की

Also Read: West Bengal: विधानसभा में भाजपा ने किया हंगामा, शांतिनिकेतन हत्या मामले पर उठाया सवाल
पुलिस ने आरोपी रूबी बीबी को किया गिरफ्तार

शव बरामद होने के बाद आरोपी रूबी बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सनसनीखेज जानकारी सामने आई .यह ज्ञात हुआ कि शिवम को केवल एक प्रतिशोध के लिए बली चढ़ जाना पड़ा .स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रूबी एक साल पहले शिवम के मोहल्ले मोलडांगा में आई थी. उनके पिता अबू शेख पेशे से राजमिस्त्री थे. 16 अगस्त को आरोपी रूबी को इलाके के रहने वाले रंजीत बाउड़ी के साथ आपत्ति जनक अवस्था में स्थानीय लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद सालिसी सभा के दौरान मध्यस्थता बैठक का आयोजन किया गया था. बताया जाता है की सालिसी सभा के दौरान रूबी के परिवार ने मांग की या तो रंजीत को रूबी के साथ शादी करनी होगी अथवा जुर्माना रूबी को देना होगा .बताया जाता है की उस समय शिवम के पिता शंभू ठाकुर रंजीत के साथ उसके पक्ष में खड़े हो गए थे. यही उसका अपराध था. शुरुआत में पता चला कि रूबी ने उस घटना के गुस्से में ही रंजित से बदला लेने के लिए बच्चे को मारने की योजना बनाई थी.

पुलिस ने घटना में किसी और के शामिल होने की संभावना जताई 

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा, हमने घटना वाले दिन शिवम के पिता को थाने बुलाया और रविवार रात को उससे पूछ-ताछ की थी. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी से कोई दिक्कत है. हम मोबाइल कॉल लिस्ट भी चेक किए थे. लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इतनी छोटी सी वजह से पड़ोसी उसे इतनी बड़ी सजा देगा. शव बरामद होने के बाद सवाल उठने लगा कि रूबी शिवम की हत्या करने के बाद शिवम के मृत देह को बोरे में बंद कर अकेले ही घर की टाली नुमा छत पर कैसे ले गई? पुलिस घटना में किसी और के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं कर रही है. क्या इस घटना में रूबी के पिता तो शामिल नहीं? अथवा और कौन हो सकता है.इन सब स्वालो को लेकर पुलिस रूबी को बुधवार को बोलपुर अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर जवाब ढूंढेंगी?

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें