बांकुड़ा पुलिस ने पीड़ित नागरिक को दिलायी राहत
प्रतिनिधि, बांकुड़ा.
साइबर क्राइम के तहत चार लाख नब्बे हजार रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हुए नागरिक को बांकुड़ा पुलिस ने पूरी रकम वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, बांकुड़ा ने छतना थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी सुप्रभात रक्षित को आधिकारिक तौर पर यह राशि लौटायी. उन्होंने यह रकम एक साइबर धोखाधड़ी में खो दी थी.
कैसे हुआ था फ्रॉड
पुलिस के अनुसार पिछले महीने सुप्रभात रक्षित को एक अनजान कॉल आया. कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और “केवाईसी अपग्रेडेशन” के नाम पर ओटीपी मांगा. ओटीपी साझा करने के तुरंत बाद उनके बैंक खाते से चार अनधिकृत ट्रांजैक्शन हो गये.
उन्होंने तत्काल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, बांकुड़ा में मामला दर्ज हुआ और शिकायत को समय रहते ब्लॉक कर पीड़ित की राशि सुरक्षित करायी गयी. मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है.
पुलिस की चेतावनी : पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. किसी भी अनजान कॉलर के साथ ओटीपी, बैंक विवरण या निजी जानकारी साझा न करने को कहा गया है. संदिग्ध वित्तीय लेनदेन या ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर रिपोर्ट करें या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

