बांकुड़ा.
आरपीएफ ने एक यात्री का मोबाइल फोन लौटाया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा अंतर्गत सोनामुखी आउटपोस्ट के अनुसार एसआइपीएफ वी कुमार को ट्रेन संख्या 68105 (एमएसएइ-बीक्यूए) मेमू पैसेंजर में मोबाइल गुम होने की सूचना मिली. तत्काल, आरपीएफ ओपी सोनामुखी के अधिकारी और कर्मचारियों ने आरपीएफ ओपी सोनामुखी की ड्यूटी पर तैनात एचसी/आर उरांव की मदद से उक्त ट्रेन में तलाशी ली. तलाशी में एक महिला यात्री ने बताया कि उन्हें ट्रेन में एक काले रंग का मोबाइल मिला और उसे आरपीएफ सोनामुखी को सौंप दिया है. इसके बाद मोबाइल को आरपीएफ ओपी सोनामुखी में सुरक्षित रूप से रखा गया और कुछ समय बाद एक इनकमिंग कॉल आयी और इसके मालिक को मोबाइल फोन पर सूचित किया गया और सलाह दी गयी कि वह अपना बरामद मोबाइल लेने के लिए उचित दस्तावेजों के साथ सोनामुखी में उपस्थित हो. इसके बाद मोबाइल का मालिक बुद्धदेव दलुई, सोनामुखी पहुंचे, जहां सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद ऑपरेशन अमानत के तहत बरामद मोबाइल उन्हें सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

