बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ लैपटॉप बैग लौटाया. आरपीएफ मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 68089 मिदनापुर आद्रा मेमू में एक बैग छूट गया है. ड्यूटी पर तैनात कैंपिंग स्टाफ, कांस्टेबल केके मिश्रा, इंद्रबिल स्टेशन पर उक्त ट्रेन में पहुंचे और ट्रेन के डिब्बों की जांच की और सीट पर एक एचपी लैपटॉप बैग देखा. जिसमें एक एचपी लैपटॉप, आधार कार्ड, मोबाइल चार्जर और कुछ मूल्यवान दस्तावेज थे. उन्होंने उपलब्ध यात्रियों से पूछा लेकिन कोई भी इसके बारे में आगे नहीं आया. ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत बैग को बरामद किया गया और उसे आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया. मामले की जानकारी उसके मालिक को दी गयी और उसे सलाह उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में उपस्थित होने के लिए कहा गया. मालिक सृष्टि मंडल आरपीएफ पोस्ट में उपस्थित हुईं, जहां सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बरामद लैपटॉप व अन्य सामान उन्हें सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

