बांकुड़ा.
जिला पुलिस की पहल पर सड़क सुरक्षा सप्ताह यहां शहर के मचानतला मोड़ पर समारोह के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम में बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर सिद्धार्थ दोरजी, जिला ट्रैफिक अधिकारी, आरटीओ बांकुड़ा इंद्रनील चक्रवर्ती और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ स्लोगन के माध्यम से एक जुलाई से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ था. मौके पर आरटीओ ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना है. आम लोगों से अपील कि वाहनों की फिटनेस, इंश्योरेंस से लेकर कागजात ठीक रखें. हेलमेट पहनना,सीट बेल्ट व्यवहार करने से लेकर ट्रैफिक नियमों को मान कर चलना होगा. सिद्धार्थ दोरजी का कहना की राज्यभर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. जिले के हर थाना में जागरूकता अभियान चलाया गया. देखा गया कि वाहन चलाते वक्त फोन पर बातें या हेडफोन का व्यवहार ना करें. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई होगी. कार्यक्रम के दौरान हेलमेट दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

