आसनसोल/दुर्गापुर. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दुष्कर्म की जगह को लेकर विवाद होने के बाद अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ा और एनटीएस थाना में दर्ज रेप के मामले को अदालत ने कांकसा थाने में भेज दिया. कांकसा थाने के निरीक्षक प्रभारी को जांच करने का आदेश दिया. इस आदेश पर कांकसा थाने में रेप का यह मामला दर्ज हुआ और कांड संख़्या 97/25 में आरोपी रमेश और विवेकानंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 64/74/115(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. क्या है पूरी घटना : एनटीएस थाना क्षेत्र के आरा मोड़ कालीगंज इलाके की एक महिला (27) ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी कि 12 अप्रैल रात साढ़े सात बजे वह नजदीक के बाजार में जा रही थी. इसी दौरान रमेश और विवेकानंद नामक दो बदमाश उनका रास्ता रोक लिया और उसे एफसीआइ क्वाटर के निकट जंगल में खींचकर ले गये. उनके साथ मारपीट की. वह जमीन पर गिर गयी, इसी दौरान विवेकानंद ने उन्हें पकड़ लिया और रमेश ने उनके साथ दुष्कर्म किया. उनकी इस शिकायत पर 13 अप्रैल को एनटीएस थाना में कांड संख्या 44/25 में बीएनएस की धारा 64/74/115(2)/3(5) के तहत उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. जांच का दायित्व विधाननगर पुलिस फांडी के अवर निरीक्षक ध्रुवज्योति मंडल को दिया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. जांच के क्रम में श्री मंडल को घटना की जगह लेकर थोड़ी परेशानी हुई. जांच में पाया गया कि घटना की जगह एनटीएस थाना क्षेत्र में नहीं है, यह कांकसा थाना का इलाका है. जिसके उपरांत जांच अधिकारी ने दुर्गापुर महकमा अदालत में अपील किया कि घटना की जगह कांकसा थाना है इसलिए जांच का अधिकार उन्हें दिया जाए. जिसपर अदालत ने कांकसा थाना के निरीक्षक प्रभारी को इस मामले का जांच करने का आदेश दिया. एनटीएस थाना के अधिकारी ने मामले की जांच से जुड़ी सारे कागजात अदालत में जमा कर दिया. जिसे अदालत ने कांकसा थाना को सौंप दिया. कांकसा थाना ने पुराने धाराओं के तहत ही मामला दर्ज करके जांच शुरू किया है. जांच का दायित्व थाना के अवर निरीक्षक स्वंयन सोरेन को दिया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी. जिसके तहत एनटीएस थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. घटनास्थल कांकसा थाना क्षेत्र में है तो यहां के अधिकारी जांच करेंगे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न जगह तलाशी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है