25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत स्टेशन के अनुरूप रेल सेवाएं भी अपेक्षित

अमृत भारत स्टेशन योजना ः पहले दौर में दपूरे के आद्रा मंडल का जयचंडी पहाड़ स्टेशन हुआ कायाकल्पित

जिले में बनेंगे पांच और अमृत भारत स्टेशन, जो होंगे – पुरुलिया, आद्रा, अनारा, बलरामपुर व मधुकुंडा पुरुलिया. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अधीन 16 स्टेशनों की सूची है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुछ छह स्टेशनों की सूरत बदलनी है, जिनमें से एक जयचंडी पहाड़ की बदल गयी है. गत 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली अमृत भारत स्टेशन जयचंडी पहाड़ का भी लोकार्पण कर दिया. अब जिले के पांच और स्टेशनों पुरुलिया, आद्रा, अनारा, बलरामपुर व मधुकुंडा की भी कायापलट की जा रही है और इसके लिए जोर-शोर से कार्य चल रहा है. पर इन दिनों जिला के सभी यात्री रेल सेवाओं से काफी परेशान हैं. एक ओर आये दिन पैसेंजर हो, या एक्सप्रेस ट्रेन घंटे-घंटे भर विलंब से चल रही है तो दूसरी ओर हमेशा ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है. हालांकि यात्रियों का आरोप है कि इस दौरान धरल्ले से मालगाड़ी रेल प्रशासन चल रही है. जय चंडी पहाड़ स्टेशन के सामने ही काशीपुर रघुनाथपुर जैसे महत्वपूर्ण सड़क पर एक रेल फाटक है जिसके एक ओर जहां रेल शहर आद्रा ,काशीपुर राजमहल शामिल है तो इस फाटक के दूसरे ओर रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अनुमंडल अदालत ,अनुमंडल कार्यालय आईटीआई कॉलेज, रघुनाथपुर कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्था भी है पर आए दिन यात्रियों का शिकायत है जयचंडी पहाड़ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ना हो या आद्रा स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ना हो या अन्य सरकारी कार्य के लिए या अस्पताल के लिए निकलने पर हमेशा यह रेल फाटक बंद रहने के कारण लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है ऐसे में मरीज को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है कई बार कई संगठनों द्वारा रेल प्रशासन के अधिकारियों को इस फाटक के स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करने का मांग भी किया गया है पर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई दूसरी ओर यात्रियों का कहना है रेल ने अमृत भारत स्टेशन के तहत जयचण्डी पहाड़ स्टेशन को चकाचौंध कर दिया है पर स्टेशन यात्रियों के लिए होता है पर जब भी हम लोग स्टेशन पहुंचते हैं तो आए दिन हम लोग देखते हैं कई ट्रेनें रद्द है तो कई ट्रेनें विलंब से चल रही है ऐसे में लगता है जय चंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन अमृत भारत मालगाड़ी स्टेशन बन गया है क्योंकि हमेशा स्टेशन परिसर में मालगाड़ी के ही यात्रा देखे जाते हैं. कई यात्रियों का कहना है अमृत भारत स्टेशन के तहत जय चंडी पहाड़ स्टेशन को नया रूप दिया गया जो की काफी अच्छा दिखता है कुछ सेवाएं भी बढ़ाई गई है पर ट्रेनों के लिए पूछताछ केंद्र को आधुनिकीकरण नहीं किया गया है पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की आवाजाही के बारे में सही जानकारी भी प्राप्त नहीं होती है इस पर भी रेल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला ने कहा यात्रियों को जयचंद हो या आद्रा स्टेशन आने जाने में रेल फाटक बंद रहने के कारण कुछ दिक्कतें हो रही है पर आद्रा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हो रही है उम्मीद है इस वर्ष यह कार्य समाप्त हो जाएगी दूसरी ओर जय चंडी रेल फाटक के समक्ष भी रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज बनेगी इसके लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है उम्मीद की जा रही है यहां भी रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ होगी जिससे यात्रियों को यातायात करने में आसानी होगी इसके अलावा इन दिनों रेल यात्रियों को सुरक्षित तथा अत्यधिक सेवा प्रदान करने के लिए विभिन्न रेल स्टेशनों पर रेलवे पटरीयों पर लगातार कार्य चल रही है जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है कुछ ट्रेनों की आवाजाही में विलंब हो रही है पर यह सारी कार्य रेल यात्रियों के सुरक्षा के लिए हो रही है और जल्द ही यह कार्य समाप्त होने के बाद यात्रियों को रेलवे का उत्तम सेवा प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel