घायलों में तीन बच्चे भी शामिल
प्रतिनिधि, पुरुलिया
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड-1 अंतर्गत दो गांवों में गुरुवार को लोमड़ी के हमले से कुल 9 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. नामोबाथान गांव के 6 लोग, लक्ष्मणपुर गांव के 2 लोग और लक्ष्मणपुर बस स्टैंड के पास एक वाहन चालक इस हमले का शिकार बने. सभी घायलों को रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेबीज प्रतिरोधी टीका लगाया गया.
लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. नामोबाथान गांव के निवासी सनातन किस्कु और सोनाका सोरेन ने बताया कि बुधवार रात से ही एक लोमड़ी गांव में घूम रही थी और लोगों पर हमला कर रही थी. गुरुवार को इसके हमले तेज हो गये, जिससे अब तक 9 लोग घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे घर से बाहर निकलने में भी भय महसूस कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लोमड़ी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. नामोबाथान गांव के एक हिस्से में जाल बिछाया गया और कर्मचारियों को लगातार गश्त पर लगाया गया है. रघुनाथपुर रेंज अधिकारी नीलाद्री शांका ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और अब तक किसी नये हमले की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और कई जगह जाल बिछाए गए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

