21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में निजी क्लिनिकों की जांच से संचालकों में मचा हड़कंप

AURANGABAD NEWS.स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार दाउदनगर में संचालित निजी क्लिनिकों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों और पैथोलॉजिकल लैब की जांच कर रही है. इस दौरान कई निजी क्लिनिकों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिनों से लगातार चला रही अभियान प्रतिनिधि, दाउदनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार दाउदनगर में संचालित निजी क्लिनिकों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों और पैथोलॉजिकल लैब की जांच कर रही है. इस दौरान कई निजी क्लिनिकों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र प्रसाद और डॉ अनमोल कुमार की टीम ने रविवार को कई निजी स्वास्थ्य संस्थानों की जांच की. इससे पहले दो दिन सीओ शैलेंद्र कुमार यादव और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनमोल कुमार की टीम ने जांच की. सूत्रों से पता चला कि डीएम के निर्देशानुसार यह जांच अभियान चलाया गया है. निजी क्लिनिकों के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अल्ट्रासाउंड केंद्रों में कागजातों की जांच की गयी. जांच के दौरान यह देखा गया कि इन संस्थानों का संचालन निर्धारित मापदंड के अनुरूप हो रहा है या नहीं. सूत्रों से पता चला कि जांच के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है, उसे चिह्नित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को भेजी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग की जांच से अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. निजी क्लिनिकों के संचालकों ने ताला बंद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel