बर्नपुर.
सेल आइएसपी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अब अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-पर्चियों का प्रिंट नहीं दिया जायेगा. नवंबर 2025 से यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त की जा रही है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है.प्रबंधन के अनुसार, यह निर्णय कार्यालयी कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने और कर्मचारियों की वेतन संबंधी गोपनीय सूचनाओं की सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. अब कर्मचारी अपनी वेतन-पर्ची सेल सीपीआरएस वेबसाइट से स्वयं लॉगिन कर डाउनलोड कर सकेंगे.ऐसे करें लॉग-इन और डाउनलोड
लॉगिन के लिए सेल पर्सनल नंबर को यूज़रनेम और पैन नंबर को पासवर्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा वेतन-पर्ची कर्मचारियों की पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी उपलब्ध रहेगी. साथ ही, आईएसपी पोर्टल के “पे सेक्शन” में “डाउनलोडेड सैलरी स्लिप” सेक्शन से भी इसे देखा, डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकेगा.प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर
इस संबंध में सर्कुलर सेल आईएसपी की सीनियर मैनेजर (एचआर-सीएफ रुल्स, नॉन वर्कर्स, एफसीआई, एजुकेशन एंड पीआईओ) अंजली राणा की ओर से जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

