दुर्गापुर.
सेल की इकाई दुर्गापुर के एलॉय स्टील प्लांट ( एएसपी) में बाहरी जिलों के लोगों को ठेका श्रमिक के तौर पर नियुक्त करने का आरोप लगा है. इसके खिलाफ मंगलवार स्थानीय लोगों की ओर से प्लांट गेट के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया एवं बाहरी लोगों की बजाय स्थानीय बेरोजगार युवकों की नियुक्ति करने की मांग की गयी.क्या है मामला
मंगलवार स्थानीय कुछ युवकों ने बांकुड़ा और पुरुलिया के दो युवकों को प्लांट में घुसने के दौरान पकड़ लिया एवं हंगामा मचाने लगे. इस दौरान स्थानीय निवासी विजय बागदी ने बताया कि बाहरी लोगों को नियुक्त करने के पीछे कौन है? जबकि स्थानीय लोगों को नियुक्त नहीं किया जाता है. तृणमूल की नयी कोर कमेटी बनायी गयी है उसके बाद भी बाहरी लोगों को भर्ती लिया जा रहा है. जबकि राज्य की मुख्यमंत्री भी कहती हैं कि किसी भी प्लांट में पहले स्थानीय लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता देनी होगी.
उल्लेखनीय है कि डीएसपी एवं एएसपी में बाहरी लोगों को रिश्वत लेकर भर्ती करने का तृणमूल कांग्रेस का श्रमिक संगठन (आइएनटीटीयूसी) कई बार आरोप लगाते रहा है. इस समस्या को निपटाने के लिए बीते कुछ महीने पहले आइएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष और दुर्गापुर कोर कमेटी के अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने दुर्गापुर में नयी कोर कमेटी बनायी थी एवं खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि ‘पोर्टल पर आवेदन किये बिना किसी भी ठेका श्रमिक की किसी भी प्लांट में नियुक्त नहीं किया जायेगा. लेकिन उनकी घोषणा के बाद फिर स्थिति के यथावत बने रहने का आरोप है.राजनीतिक बयानबाजी जारी
बाहरी लोगों की नियुक्ति को लेकर भाजपा जिला नेता चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि केंद्र की इकाई में स्थानीय लोगों की बजाय बाहरी लोगों की नियुक्ति मोटी रकम लेकर की जा रही है. वह रकम राज्य आइएनटीटीयूसी को भेजा जाता है. भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.वहीं इस बारे में कोर कमेटी सदस्य मानस अधिकारी ने बताया कि नियुक्ति मामले में कमेटी का कोई लेना देना नहीं है. जिस कंपनी के जरिये दो बाहरी लोगों की भर्ती की गयी है. उस कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाया गया है. जांच के बाद ही सच्चाई पता लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

