बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मासरा ग्राम पंचायत के भुइया पाड़ा इलाके स्थित एक पत्थर खदान के कार्यालय में पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. बाद में पुलिस ने बताया कि गोदाम से 790 पीस जिलेटिन, 1700 पीस डेटोनेटर, ढाई हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. इस मामले में खदान व्यवसायी रफीक शेख के खिलाफ अवैध रूप से विस्फोटक जमा करने का मामला दर्ज किया गया है.गुप्त सूचना पर छापेमारी
पुलिस सूत्रों की मानें, तो उसे जानकारी मिली थी कि इलाके में एक खदान के कार्यालय के भीतर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा की जा रही है. सूचना के आधार पर रामपुरहाट थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार रात छापामारी की. मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद कर पुलिस ने कार्यालय व गोदाम को सील कर दिया. फिलहाल रफीक शेख फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से विस्फोटकों का भंडारण किया जा रहा था. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही थी. शिकायत की कि इन खदानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.पहले भी मिले हैं विस्फोटक
गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी में भी रामपुरहाट उपक्षेत्र के एक अन्य पत्थर खदान इलाके से भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किये गये थे. तब भी पुलिस ने अवैध खनन व विस्फोटक भंडारण में स्थानीय खदान मालिकों की मिलीभगत की जांच शुरू की थी.पुलिस जांच जारी
बीरभूम जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरामद विस्फोटकों के स्रोत और उपयोग की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि इन विस्फोटकों का उपयोग अवैध खनन कार्यों में किया जाना था. पुलिस ने कहा कि जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

