आसनसोल.
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो और ई-रिक्शा के सड़को में चलने पर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आसनसोल सब डिवीजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के महासचिव व आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष राजू आहलूवालिया ने अपने समर्थकों के साथ बीएनआर मोड़ रवींद्र भवन के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. श्री अहलूवालिया ने कहा कि परिवहन विभाग ने टोटो के रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपये शुल्क का भुगतान करने की बात कही थी और 30 नवंबर के अंदर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. जिला में आरटीओ ने अभी से ही बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो और ई-रिक्शा को पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले पांच दिनों में 150 से अधिक टोटो और ई-रिक्शा जब्त किये गये हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय जाने पर वे शोरूम में जाने की बात कह रहे हैं. शोरूम वाले रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए 15 से 17 हजार रुपये मांग रहे हैं. एक चालक इतना पैसा कहां से देगा. उन्होंने आरोप लगाया कि शोरूम मालिकों के साथ मिलीभगत कर आरटीओ टोटो और ई-रिक्शा चालकों को लूटने का काम कर रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आरटीओ को यहां से हटाने के लिए मंत्री मलय घटक से शिकायत की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन का कार्य आरटीओ कार्यालय में शुरू नहीं हुआ तो बुधवार को आरटीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे. जिसमें वाहन चालकों के परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे.गौरतलब है कि जिले के 20 हजार से अधिक टोटो और ई-रिक्शा हैं. जिसमें सरकार द्वारा अप्रूव्ड मॉडल के वाहन 75 फीसदी और 25 फीसदी अनअप्रूव्ड वाहन हैं. जो अनअप्रूव्ड वाहन हैं, वे तो बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं. अप्रूव्ड वाहनों में से 90 फीसदी का रजिस्ट्रेशन नहीं है. इसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों से बिना रजिस्ट्रेशन वाले टोटो और ई-रिक्शा को पकड़कर जब्त किया जा रहा है. जिसे लेकर अस्थिरता का दौर बना हुआ है. नियमित कहीं न कहीं वाहन चालक आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार श्रमिक नेता श्री आहलूवालिया ने इसे लेकर रवींद्र भवन के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. भारी संख्या में टोटो और ई-रिक्शा चालक अपने वाहनों के साथ इस आंदोलन में मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक यह आंदोलन चला. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने समझा बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

