25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुनाथपुर में वधू की हत्या का आरोपी सूरत से गिरफ्तार

रघुनाथपुर शहर के वार्ड एक के एक किराये के मकान में गत 18 मई को गृहवधू मामोनी दुबे(32) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम बामपद घोष उर्फ अर्जुन बताया गया है.

पुरुलिया.

रघुनाथपुर शहर के वार्ड एक के एक किराये के मकान में गत 18 मई को गृहवधू मामोनी दुबे(32) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम बामपद घोष उर्फ अर्जुन बताया गया है. यह जानकारी देते हुए बुधवार को पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच के क्रम में यहां से पुलिस टीम गुजरात के सूरत गयी और वहां से आरोपी को दबोचा तथा वहां की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी यहां लायी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के सालार थाना क्षेत्र के तालेबपुर इलाके का बाशिंदा है. दुर्गापुर में व्यापार करते समय उसका देवाशीष दुबे नामक शख्स से संपर्क हुआ, जो जल्द ही दोस्ती में बदल गयी. फिर आरोपी बामपद का देवाशीष के घर आना-जाना होने लगा. इस क्रम में देवाशीष की पत्नी से आरोपी की नजदीकी हुई, जो जल्द ही विवाहेतर अवैध संबंध में बदल गयी. जल्द ही इसका पता देवाशीष को लग गया और घर में कलह होने लगी.

बाद में देवाशीष अपनी पत्नी मामोनी को लेकर दुर्गापुर से रघुनाथपुर जाकर किराये के मकान में रहने लगा. इसका पता चलते ही बामपद भी रघुनाथपुर पहुंच गया और 17 मई को पहली बार आरोपी ने जयचंद पहाड़ के पास मामोनी को जान से मारने की कोशिस की, पर विफल रहा. अगले दिन 18 मई को जब देवाशीष अपने काम के लिए घर से निकल गया, तब बामपद वहां पहुंच गया. उसने मामूनी को बेहोश किया. फिर कथित तौर पर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया. बाद में आरोपी के खिलाफ देवाशीष की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पड़ताल के जरिये पुलिस यह जानने में लगी है कि इस हत्याकांड में आरोपी बामपद घोष के साथ कोई और भी था या नहीं. आरोपी को बुधवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया, जहां जमानत नामंजूर करते हुए उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में लॉकअप भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel