नियामतपुर.
दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. पश्चिम बर्दवान जिला झारखंड राज्य से सटा हुआ है. बॉर्डर पर नाका चेकिंग बढ़ा दी गयी है. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित डूबुडी नाका पर मंगलवार सुबह से ही पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों की जांच की जा रही है. थोड़ा भी संदेह होने पर सघन तलाशी ली जा रही है. झारखंड से बंगाल में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डर नाकों पर इसी तरह जांच चल रही है. अंडाल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा मजबूत की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

