दुर्गापुर.
बीते 28 मई को शहर के 20 नंबर वार्ड अंतर्गत विद्यासागर पल्ली में एक आवास से जेवर समेत लाखों रुपए की कीमती सामान चोरी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों का रिमांड के दौरान पुलिस ने चोरीकांड का पर्दाफाश कर दिया है. यह जानकारी एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर राय ने शनिवार को ए-जोन फांड़ी में संवाददाताओं को दी. वहां एसीपी के साथ सीआइ रणबीर बाग, थाना प्रभारी संजीव दे, फांड़ी इंचार्ज आर.रहमान मौजूद थे. श्री राय ने बताया कि विद्यासागर पल्ली निवासी मधुमिता पाल के घर में उनकी बेटी की शादी थी. इसके लिए बेटी के शादी के लिए सोने की अंगूठी सहित कीमती सामान खरीददारी की थी. 28 मई को किसी काम के सिलसिले में मधुमिता घर से बाहर गयी थी. उसी दिन चोरी की घटना हुई थी. महिला ने दुर्गापुर थाना के ए जोन फांड़ी में शिकायत की थी. उसके बाद फांड़ी प्रभारी एसआइ आर रहमान के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू की गयी. जांच के बाद दो जून को निशान हाटबस्ती इलाके से सुमित पासवान उर्फ ( गोरकी) एवं रॉबिन वर्मा उर्फ धोबिन को गिरफ्तार किया एवं उन्हें अदालत में पेश कर पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपियों के पास से चोरी के सामान बरामद कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है