27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेनाचिटी बाजार में अतिक्रमण और जाम को लेकर पुलिस ने की बैठक

बेनाचिटी बाजार में सड़क पर अतिक्रमण और आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों और हॉकर्स यूनियन व टोटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की.

दुर्गापुर.

बेनाचिटी बाजार में सड़क पर अतिक्रमण और आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों और हॉकर्स यूनियन व टोटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. मौके पर एसीपी-दुर्गापुर सुबीर रॉय, ओसी संजीव डे, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी सहित पूर्व पार्षदगण भी उपस्थित थे.

समाधान की बनायी गयी रूपरेखा

इस दिन व्यापक चर्चा के बाद, समस्या को हल करने के लिए एक बिंदुवार समाधान की रूपरेखा तैयार की गयी.

जिसके तहत बाजार की समस्या को लेकर हॉकर्स यूनियन और टोटो यूनियन के यूनियन नेताओं से 20 जून तक अपने प्रस्ताव/समाधान प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया. समाधान का प्रस्ताव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक संयुक्त निर्णय लेने की बात कही गयी. इस बैठक के बारे में चेंबर के सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैठक उद्देश्य बेनाचिति बाजार में समस्याओं को कम करने और समग्र स्थिति में सुधार करने के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान खोजना था.

टोटो को क्यूआर कोड जारी करने का प्रस्ताव

इस दौरान टोटो की बढ़ती संख्या और आरटीओ / डीएमसी द्वारा टोटो पंजीकरण जारी न किए जाने की वर्तमान चुनौती को देखते हुए.दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव में टोटो मालिकों को क्यूआर कोड स्टिकर जारी करने की बात कही गई जिनका डेटा चैंबर के पास उपलब्ध हो.

क्यूआर कोड स्टिकर से टोटो सेवा की बेहतरी का दावा

क्यूआर कोड स्टिकर के द्वारा होने वाले फायदे की जानकारी देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इलाके में इन दिनों काफी संख्या में टोटो का परिचालन हो रहा है. लेकिन उस टोटो को कौन चला रहा है. उसका मालिक कौन है, किस रूट में चल रहा आदि की जानकारी प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है. क्यूआर कोड स्टिकर लगने से प्रत्येक टोटो की पहचान आसान होगी. प्रशासन को भी टोटो की आवाजाही बेहतर करने में मदद मिलेगी. इस प्रस्ताव को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. प्रशासन के अधिकारियों ने टोटो संचालन को सुव्यवस्थित करने और क्षेत्र में समग्र यातायात प्रबंधन में सुधार करने के लिए एक व्यावहारिक समाधान प्रदान करने वाला प्रयास बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel