बरामद हुए घातक हथियार आसनसोल. कुल्टी इलाके में डकैती की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया. मुर्शिदाबाद और कुल्टी इलाके के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके अन्य 11-12 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये आरोपियों में मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगा गांव का निवासी मंगलू शेख उर्फ मुख्तार, कुल्टी थाना क्षेत्र के चबका खटाल इलाके का निवासी सूरज सिंह और लच्छीपुर गेट इलाके का निवासी शिवम पासवान शामिल हैं. इनके पास से घातक हथियार भी पुलिस ने बरामद किया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्थानीय अभी चक्रवर्ती उर्फ टूकाइ, अशोक प्रसाद सिंह, कयूम खान उर्फ पतंग, अभय कुमार उर्फ गोलू, समशेर अंसारी उर्फ मोटा राजा, पप्पू रजक उर्फ बाउंसर और अन्य लोग विष्णु विहार कॉलोनी में डकैती करने की योजना बनाने को लेकर बोकाबाबा मेलेकोला रोड पर आइओसी पाइपलाइन के पास खुले मैदान में जमा हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. कुल्टी थाना कांड संख्या 293/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. रविवार को सभी आरोपियों को अदालत में चालान किया गया, जहां इनकी जमानत खारिज हो गयी और इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है