बांकुड़ा.
जिले के कोतुलपुर में अवैध संबंध को लेकर एक युवक की हत्या से इलाके में तनाव फैल गया. घटना कोतुलपुर थाना क्षेत्र के लौग्राम ग्राम पंचायत के पहाड़पुर गांव में हुई. मनियारी ग्राम निवासी सुमन मंडल (32) का शव आलू के खेत में लहूलुहान अवस्था में मिला. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रामप्रसाद राय ने स्वीकार किया है कि सुमन का उसकी पत्नी से संबंध था, इसी कारण हत्या की गयी. इस बाबत पूछने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मकसूद हसन ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पहचान ग्रामीणों की मदद से हुई. पुलिस ने शव को बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के आधे घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में आरोपियों को पेश कर पुलिस ने आठ दिनों की रिमांड की अर्जी दी है.आरोपी की गिरफ्तारी व आगे की प्रक्रिया
गिरफ्तार चार लोगों में तीन लौग्राम ग्राम पंचायत के डिंगल गांव के हैं और एक कोतुलपुर के धोबापुकुर का निवासी है. शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और आरोपियों को बिष्णुपुर उपजिला कोर्ट में पेश किया गया. वहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

