जामुड़िया. बालू तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फांड़ी अंतर्गत दरबार डांगा घाट से अवैध रूप से बालू ले जा रहे आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बुधवार रात, केंदा फांड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू से लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त करके केंदा पुलिस फांड़ी ले जाया गया. लक्ष्मी नारायण दे ने बताया कि उन्हें अवैध बालू तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने आगे कहा कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि बीएलआरओ (ब्लॉक लैंड एंड लैंड रेवेन्यू ऑफिसर) की शिकायत पर भी कई बार अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की गयी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

