आरोपी आसनसोल के चिनाकुड़ी का निवासी दुर्गापुर. न्यू टाउनशिप(एनटीएस) थाने की विधाननगर फांड़ी की पुलिस ने शिकायत मिलने के चंद घंटों के अंदर मोबाइल चोरी के आरोपी मंटू पासवान (32) को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र का बाशिंदा है. सूत्रों की मानें, तो सोमवार को उक्त थाना क्षेत्र के स्टील पार्क इलाकेसे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो गया थी. उसने उस दिन दोपहर बिधाननगर फांड़ी में आकर शिकायत की थी. उसके बाद पुलिस तत्पर होकर जांच में जुट गयी. कुछ ही घंटों में बी-जोन स्थित इस्पातपल्ली में छापेमारी की गयी. मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों का पुलिस पीछा करने लगी. उनमें एक मंटू पासवान को पकड़ लिया गया. लेकिन बाकी दो लोग बाइक छोड़ कर भाग गये. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोरी मामले में आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू की गयी है. जल्द ही बाकी दो बदमाशों को दबोच लिया जायेगा. चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है