पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड स्थित 76 नंबर बूथ के बीएलओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि बूथ में कुल 873 वोटर हैं और एसआईआर से जुड़े फॉर्म का वितरण लगभग पूरा कर लिया गया है. 22 वोटर अन्य क्षेत्रों में शिफ्ट हो गए हैं या जा चुके हैं, जबकि आठ वोटरों का निधन हो चुका है. करीब 10 लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं.फॉर्म भरने में सहायता के लिए ट्रेनर तैनात
बीएलओ ने बताया कि क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले कई लोगों को फॉर्म भरने और प्रक्रिया समझने में कठिनाई होती है. इसी कारण ब्लॉक चुनाव अधिकारी के सहयोग से एफएलसीआर ट्रेनर रीता कर्मकार को उनके साथ जोड़ा गया है. रीता कर्मकार एसआईआर फॉर्म भरने में लोगों की मदद कर रही हैं, जिससे स्थानीय वोटरों को काफी राहत मिली है. अभिषेक तिवारी के अनुसार अब तक लगभग 700 फॉर्म जमा हो चुके हैं.ऑनलाइन प्रक्रिया में निरंतर समस्या
बीएलओ ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में सिस्टम के स्लो रहने और बार-बार लोडिंग जैसी समस्याओं के कारण काम प्रभावित हो रहा है. ऐसी ही दिक्कतें पानागढ़ के अन्य बूथों के बीएलओ भी झेल रहे हैं. इस संबंध में ब्लॉक चुनाव अधिकारी को अवगत करा दिया गया है.विवाहित महिलाओं का ब्योरा जुटाना सबसे चुनौतीपूर्ण
ट्रेनर रीता कर्मकार ने बताया कि बूथ के अधिकतर लोगों को फॉर्म समझने में कठिनाई हो रही है और वे पूरे दिन फॉर्म भरने का काम कर रही हैं. सबसे बड़ी समस्या विवाहित महिलाओं के मायके की जानकारी जुटाने में आ रही है. देश के अन्य राज्यों से आयी और पानागढ़ में विवाह करके रह रही महिलाओं को वर्ष 2002 की मतदाता-सूची से अपने परिजनों का विवरण ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस वजह से कई फॉर्मों में विलंब हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

