21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संकट पर अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में चक्काजाम

रानीगंज क्षेत्र में पानी की गंभीर कमी को लेकर सोमवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया.

रानीगंज.

रानीगंज क्षेत्र में पानी की गंभीर कमी को लेकर सोमवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज बायपास रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. यह प्रदर्शन बीडीओ कार्यालय के सामने किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने ‘बीडीओ साहब पानी दें, हमें जीने दें’ जैसे नारे लगाये.

मुख्य मुद्दे व विधायक के आरोप

विधायक पॉल ने जल संकट के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. विधायक का मुख्य आरोप है कि दामोदर नदी में लंबे समय से हो रहे अवैध बालू खनन के कारण, पानी की सप्लाई करने वाला महत्वपूर्ण काला झरिया पंपिंग स्टेशन ध्वस्त हो गया.मई में पीएचई की पाइपलाइन टूटने के बावजूद, सात महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.मरम्मत का काम केवल दो दिन पहले शुरू हुआ है, जिससे जेमारी ,आसनसोल दक्षिण तथा पूरे पश्चिम बर्दवान जिले के कई इलाकों में संकट गहरा गया है. उन्होंने कहा कि पहले मिलने वाले 5000 लीटर के पानी के टैंकर को अब घटाकर 2000 लीटर कर दिया गया है, जिससे लोगों की ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की सक्रिय मदद से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है, जिसके लिए अवैज्ञानिक तरीके से बालू काटा जा रहा है. इसी कारण जलाशय और कुओं में पानी का दबाव कम हो रहा है, जबकि प्रशासन आम लोगों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रहा है.उन्होंने बीडीओ पर टीएमसी के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया.

प्रदर्शन का परिणाम व चेतावनी

विरोध के कारण बायपास रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. विधायक अग्निमित्रा पाल ने मांग की कि काला झरिया प्रोजेक्ट क्यों ढह गया, इसकी जवाबदेही तय की जाये और राज्य सरकार तत्काल नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भाजपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel