आसनसोल/नियामतपुर.
कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर लखियाबद इलाके के निवासी व हाल ही में एक करोड़ रुपये लॉटरी जीतने वाले कार्तिक बाउरी की मौत को लेकर इलाके के लोगों ने खूब बवाल काटा. स्थानीय निवासी व आसनसोल नगर निगम बोरो नौ की पूर्व चेयरपर्सन बेबी बाउरी के घर पर लोगों ने इस मौत को लेकर जम कर हंगामा किया. लोग इतने उग्र हो गये थे कि पूरे परिवार को इस मौत की सजा देने को उतारू थे. पुलिस ने बेबी बाउरी के पूरे परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित थाने में लाया. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत की तैयारी चल रही थी. पोस्टमॉर्टम के बाद रात सात बजे शव परिजनों के हवाले किया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.क्या है पूरा मामला
लखियाबाद इलाके में सोमवार रात 12 बजे पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के घर से चोर-चोर की आवाज सुनकर इलाके के लोग जाग गये. जब लोग श्रीमती बाउरी के घर के पास पहुंचे तो घर के पीछे स्थानीय कार्तिक बाउरी को लहूलुहान पड़े देखा. तुरंत लोगों ने उसे स्थानीय बराकर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सक ने सिर के पीछे चोट लगे जगह पर टांके लगाकर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित किया. मंगलवार सुबह से ही घटना को लेकर लोग आक्रोशित थे, जब वे बेबी बाउरी के घर के पास गये तो बाहर सीढ़ियों पर खून के निशान थे. जिसपर लोग उग्र हो गये और पूरे परिवार के सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए सजा देने पर उतारू हो गये. वे लोग किसी तरह घर बंद करके अपनी जान बचायी. पुलिस पहुंची और सभी को रेस्क्यू कर थाने लायी.क्या कहा बेबी बाउरी ने
बेबी बाउरी ने कहा कि रात करीब 12 बजे उनके घर में कोई व्यक्ति घुसा और सो रहे घर के एक सदस्य का पैर खींचने लगा. इतने में वह जाग गया और चोर-चोर चिल्लाने लगा. जिसपर सभी सदस्य चोर-चोर चिल्लाने लगे और वह व्यक्ति छत पर जाकर नीचे छलांग लगा दी. वह व्यक्ति घर में कैसे घुसा था, पता नहीं.मृतक की मां सावित्री ने कहा, 11 बजे खाकर निकला था घर से
मृतक की मां सावित्री बाउरी ने कहा कि कार्तिक रात 11ः00 बजे खाना खाकर घर से बाहर घूमने निकला था. देर रात को पता चला कि उसकी मौत बेबी बाउरी के घर के पास हुई है. कार्तिक किसी के घर में चोरी करने क्यों जाएगा. कुछ माह पहले ही वह एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीता है. नया मकान बना रहा है. उसकी पत्नी गर्भवती है. जिसकी हालत भी खराब है.हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्तिक रात को बेबी बाउरी के घर में क्यों और कैसे घुसा? इसकी जांच पुलिस कर रही है. सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद रात को परिजनों के हवाले किया गया है. उनकी तरफ से जिस तरह शिकायत मिलेगी, पुलिस उस आधार पर जांच करेगी. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

