आसनसोल.
आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल मंगलवार को अपने ‘दीदी भाई कार्यसूची’ के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 85 के बूथ संख्या 222 स्थित ब्राह्मण पाड़ा में जनसंपर्क कर रही थीं. इसी दौरान एक अनोखा विरोध देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने विधायक को इलाके में 5 साल बाद आने की शिकायत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई. यह दृश्य पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.विधायक कार्यालय का पता पूछकर जताया असंतोष
स्थानीयों ने कहा कि विधायक चुनाव करीब आने पर ही क्षेत्र में दिखती हैं. लोगों ने विधायक से उनके कार्यालय का पता पूछा. इस पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर सभी के पास उपलब्ध है और उनका कार्यालय इवलिन लॉज में स्थित है. इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भाजपा पर तंज कसा. वहीं दूसरी ओर अग्निमित्रा पॉल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिकायत करने वाले तृणमूल के कैडर थे, जो बेवजह माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

