20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकृति संरक्षण को लेकर पोस्टर कंपीटिशन

प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की अपील के साथ ग्रीनोवेशन क्लब की ओर से प्रकृति संरक्षण संगठन आसर और दुर्गापुर सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब कोऑर्डिनेशन सोसाइटी के सहयोग से, मंगलवार को डीएस एमएस कॉलेज में जीवन बचाने के लिए पृथ्वी, अंतरिक्ष, जल और वन बचाएँ शीर्षक से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.

दुर्गापुर.

प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की अपील के साथ ग्रीनोवेशन क्लब की ओर से प्रकृति संरक्षण संगठन आसर और दुर्गापुर सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब कोऑर्डिनेशन सोसाइटी के सहयोग से, मंगलवार को डीएस एमएस कॉलेज में जीवन बचाने के लिए पृथ्वी, अंतरिक्ष, जल और वन बचाएँ शीर्षक से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. विश्व वन दिवस और जल दिवस के मद्देनजर उत्साह के साथ आयोजित कार्यक्रम में 35 लोगों ने भाग लिया. गार्गी दे और तूलिका रॉय को उनके पोस्टर समुद्र बचाओ के लिए प्रथम स्थान मिला.

दूसरा स्थान सुपर्णा चटर्जी और रुंपा घोष को उनके पोस्टर प्रदूषण कम करें के लिए मिला, तीसरा स्थान सुब्रनिल चक्रवर्ती को उनके विषय जलवायु परिवर्तन रोकें के लिए मिला. इस अवसर पर डीएसएमएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मौमिता कर, पर्यावरण कार्यकर्ता कबी घोष, व्याख्याता संजय भंडारी आदि उपस्थित थे.पम्पा चक्रवर्ती ने संस्था की ओर से सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel