प्रतिनिधि, पानागढ़
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में गुरुवार रात हुई मूसलधार बारिश ने पूरे पानागढ़ को बेहाल कर दिया. नेताजी रोड, रनडीहा मोड़, कांकसा कैनल पाड़ा और आसपास के आवासीय इलाकों में पानी भर गया. लोगों को पूरी रात पानी में गुजारनी पड़ी.
अस्पताल परिसर जलमग्न: सबसे खराब स्थिति पानागढ़ ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल की रही. आउटडोर, इनडोर, मरीजों के केबिन, ऑपरेशन थिएटर और मेडिसिन विभाग तक पानी भर गया. शुक्रवार सुबह भी अस्पताल परिसर जलमग्न था. मरीजों और चिकित्सकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. स्थानीय मरीजों ने कहा कि अस्पताल में इस तरह की स्थिति उन्होंने पहली बार देखी है. डॉक्टर रथीन मजूमदार ने बताया कि समूचा अस्पताल पानी में डूबा है और कामकाज बाधित है.
आवासीय इलाकों में भयावह हालात: कांकसा कैनल पाड़ा और रनडीहा मोड़ समेत कई इलाकों में घरों के भीतर घुटनों तक पानी भर गया. पूर्व पंचायत प्रधान निर्मल कौर भामरा ने कहा कि पहली बार उनके घर और आंगन में पानी घुसा. नेताजी रोड हनुमान मंदिर क्षेत्र में भी यही स्थिति रही. स्थानीय निवासी मुकेश मिश्रा का आरोप है कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.
निकासी व्यवस्था पर सवाल: स्थानीय लोगों ने जलनिकासी व्यवस्था की पूरी तरह विफलता को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि निकासी की उचित व्यवस्था न होने से पानी घरों और अस्पताल तक में भर गया. कुछ लोगों ने व्यंग्य में पूछा कि क्या यही राज्य सरकार की ””””दुआरे जल योजना”””” है?
कई अन्य इलाके प्रभावित: शर्मा पाड़ा, हिंदी हाइस्कूल पाड़ा, रेलपार शारदा पल्ली, टंकी तला, रेल कॉलोनी नतून पाड़ा समेत कई जगहों पर भी कमोबेश यही स्थिति रही. लोगों को पूरी रात परेशानियों से जूझना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

