10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरीकांड में एक अरेस्ट झारखंड और दो पश्चिम बर्दवान से

शनिवार को झारखंड से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम बीरभूम आयी.

बीरभूम. जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के एक घर से सोने के गहनों की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेस करते हुए एक आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड और फिर बाकी दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले से दबोच लिया. शनिवार को झारखंड से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम बीरभूम आयी. बाकी दो आरोपियों को भी पश्चिम बर्दवान से गिरफ्तार कर यहां लाया गया. फिर शनिवार को दुबराजपुर कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश करके पुलिस रिमांड की अर्जी दी गयी. बाद में पुलिस ने बताया कि गत 18 फरवरी को उक्त थाना क्षेत्र के बालूजुडी ग्राम के डीहीपाड़ा के शेख अलीनुर के घर में सोने के जेवरात, नगद व मोबाइल फोन आदि की चोरी हो गयी थी. मालिक की शिकायत के बाद पुलिस जांच करते हुए चोरी के सेलफोन को ट्रेस करने लगी. इस क्रम में पुलिस झारखंड पहुंची और चोरी के एक आरोपी दीपेन बा को दबोच लिया. कोर्ट से उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी. फिर पुलिस ने बाकी दो आरोपियों विजय बाद्यकर व शेख नासबीन को पश्चिम बर्दवान के जामुडिया से धर-दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel