15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्नपुर आइएसपी में सीओ गैस इंजेक्शन सिस्टम शुरू

सेल-इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के सिंटर प्लांट–1 में सीओ गैस इंजेक्शन सिस्टम का उद्घाटन निदेशक-प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) सुरजीत मिश्रा द्वारा किया गया.

बर्नपुर.

सेल-इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के सिंटर प्लांट–1 में सीओ गैस इंजेक्शन सिस्टम का उद्घाटन निदेशक-प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) सुरजीत मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विपिन कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) और अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) उपस्थित थे.

सहायक ईंधन के रूप में गैस का उपयोग

नयी प्रणाली सिंटर बेड में सहायक ईंधन के तौर पर सीओ गैस के उपयोग को सक्षम बनाती है. इसके परिणामस्वरूप प्रति टन सिंटर उत्पादन पर 1 से 1.5 किलोग्राम कोक ब्रीज़ की खपत में कमी आयेगी. इससे ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी और सिंटर की गुणवत्ता में सुधार होगा.

ग्रीन स्टील लक्ष्य की ओर कदम

मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) अनिल कुमार ने कहा कि यह पहल सेल-आईएसपी के डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन स्टील उत्पादन के लक्ष्यों की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट गैस उपयोग और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.

उप महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट–मैकेनिकल) देबब्रत गराई ने बताया कि प्रणाली के डिजाइन में सुरक्षा और विश्वसनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. इसमें थ्री-पार्ट पर्जिंग सिस्टम, सोलनॉइड वाल्व और टाइमर-आधारित नियंत्रण जैसी उन्नत सुरक्षा व्यवस्थाएं लागू की गयी हैं, जिससे संचालन निरंतर और सुरक्षित रहेगा.

यह परियोजना देबब्रत गराई के नेतृत्व में पूरी की गयी. इसमें पंकज कुमार जिज्ञासु (सहायक महाप्रबंधक, विद्युत), सदानंद मनोज (उप महाप्रबंधक), अमित चौधरी (वरिष्ठ प्रबंधक, इंस्ट्रूमेंटेशन) सहित सिंटर प्लांट टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel