बांकुड़ा.
लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. अत्यधिक बारिश की वजह से न सिर्फ जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां, बल्कि मचान में लगायी गयीं सब्जियां भी नष्ट हो गयीं हैं. इससे सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ गये हैं और आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं. मूली, बैगन, बरबटी, झिंगे, परवल और भिंडी की आपूर्ति घटने के कारण बाजारों में कीमतें आसमान छू रही हैं. लालबाजार, चौकबाजार, मचनतला, कृषक बाजार रामपुर और दोलतला के बाजारों में झींगा 80-90 रुपये किलो, बैगन 100 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो और कद्दू 30 रुपये किलो तक बिक रहा है. लोगों की शिकायत है कि कुछ व्यापारी इस मौके का फायदा उठाकर मुनाफा कमा रहे हैं.विश्वरूपा सेनगुप्ता ने कहा कि भारी बारिश से सब्जियों की कमी तो हुई हैं, लेकिन इतने ऊंचे दाम लेना गलत है. उन्होंने विक्रेताओं को उचित कीमत पर सब्जियां बेचने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर ज्यादा दाम वसूले गये, तो उचित कार्रवाई की जायेगी.
जिला परिषद ने दी कार्रवाई की चेतावनी
सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों की शिकायत मिलने पर जिला परिषद की कर्माध्यक्ष विश्वरूपा सेनगुप्ता ने बागवानी विभाग, कृषि विपणन अधिकारी और पुलिस के साथ कृषक बाजार और मचंतला बाजार का दौरा किया. उन्होंने जांच के दौरान पाया कि खुदरा विक्रेता थोक बाजार से काफी ज्यादा कीमत वसूल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

