पुरुलिया.
राज्य के कई बड़े होटलों में आग लगने की घटनाओं के बाद राज्य सरकार की निर्देश पर ऐसे व्यापारिक परिसरों में अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. उसके मद्देनजर पुरुलिया शहर के कई नामी-गिरामी होटल व रेस्तरां में पुरुलिया नगरपालिका व दमकल विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया. दौरा करने पहुंची टीम ने जिन होटलों में अग्निशामक उपाय नहीं होने या ऐसी व्यवस्था में कमी पायी, उन्हें नोटिस थमाया. नगरपालिका अध्यक्ष नवेंदु मोहाली ने कहा कि शहर के बड़े होटल व रेस्तरां के साथ अन्य स्थानों में जो होटल हैं, वहां भी अग्निशमन इंतजामों की समीक्षा की गयी. कई होटलों में पहुंचे नगरपालिका व दमकल अधिकारियों ने उनके मालिक से वैध कागजात मांग कर देखे. जहां अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वहां के मालिक को पालिका का नोटिस दिया गया है. साथ ही तय समय-सीमा के अंदर अग्निशामक उपाय करने को कहा गया है. अग्निकांड जैसी आपात स्थिति से निबटने के लिए होटल व रेस्तरां कितने तैयार हैं, इसकी जांच करने के लिए पालिका व दमकल अधिकारियों ने यह साझा दौरा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है